Fire Breaks Out In Moving BMW Car In Panchkula|चलती बीएमडब्ल्यू कार में लगी आग समेत हरियाणा की खबरें

2022-07-28 3

#Panchkula #BmwCar #Fire
Panchkula - morni road पर tulip hotelसे एक किलोमीटर आगे जाते हुए एक Bmw Car में अचानक Fire लग गई। इसमें सवार Sector -15 निवासी पेशे से ठेकेदार सुरेंद्र बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि पहले चलती कार से धुआं निकला और जैसे ही इसमें सवार सुरेंद्र ने हैंड ब्रेक लगाई और वह बाहर निकला तो कार में धमाका हुआ। इसके बाद सुरेंद्र ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।



Videos similaires